Newsओडिशाझारखण्डबिहारराजनीति

Rajnagar-sahid-gangaram-kaludiya वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया की पहली आदमकद प्रतिमा कुजू डैम के बगल में लगेगी

ओड़िशा मयूरभंज में ग्रेनाईट पत्थर को तराशकर बनायी जा रही है

फरवरी में कुजू में विधिवत होगी स्थापित

चाईबासा : शहीद आंदोलनकारी गंगाराम कालुंडिया जिस ईचा-खरकई डैम परियोजना के खिलाफ जनांदोलन के दरमियांन शहीद हुए थे अब उसी निर्माणाधीन डैम के बगल में उसकी प्रतिमा लगायी जायेगी. इसके लिये पड़ोसी राज्य ओड़िशा के मयूरभंज जिले में उमकी आदमकद प्रतिमा तराशी जा रही है. तराशने का यह काम अब अंतिम पायदान में है. तैयार होने के बाद इस आदमकद प्रतिमा को कुजू में निर्माणाधीन डैम के समीप शहीद गंगाराम कालुंडिया चौक पर स्थापित किया जायेगा. यह कार्य पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पहल पर शहीद गंगाराम कालुंडिया प्रतिमा स्थापना समिति कुजू के द्वारा किया जा रहा है. श्री कोड़ा इसके संरक्षक हैं.

प्रतिमा तराशने का कार्य अंतिम चरण में है : तामसोय

शहीद गंगाराम कालुंडिया प्रतिमा स्थापना समिति कुजू के कोषाध्यक्ष तथा सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय ने बताया कि प्रतिमा तराशने का कार्य अंतिम चरण में है। करीब दस फीसदी कार्य बचा है। अगले महीने फरवरी में कुजू के शहीद गंगाराम कालुंडिया चौक में इसे स्थापित कर दिया जायेगा ताकि आज और कल की पीढ़ियां उनके पराक्रम, उनके बलिदानों और उनके संघर्षों से प्रेरणा ले सके. उन्होंने जमीन, धर्म-संस्कृति बचाने के लिये डैम परियोजना के खिलाफ जनांदोलन किया था. उन्होंने लोगों को विस्थापन से बचाने के लिये अपनी जान की बाजी लगा दी थी और पुलिस की गोली से शहीद हुए थे इसलिये उनकी स्मृति में हमलोग यहां उनकी प्रतिमा लगा रहे हैं. श्री तामसोय ने लोगों से प्रतिमा स्थापना में सहयोग की अपील की है.

ग्रेनाईट पत्थर की होगी प्रतिमा

शहीद गंगाराम कालुंडिया की प्रतिमा को बनाने के लिये ग्रेनाईट पत्थर का उपयोग किया जा रहा है जो प्रतिमा के आकार में आकर भी सबसे सुरक्षित और टिकाऊ माना जाता है। इस आदमकद प्रतिमा को मयूरभंज जिला के केशना गांव के मूर्तिकार सुरेंद्र महंती तराश रहे हैं। अब यह काम समाप्ति पर है। करीब सालभर का वक्त लगा इसे आकार लेने में। अब कुछ दिनों में यह पूर्ण हो जायेगा।

कौन थे शहीद गंगाराम कालुंडिया जो भारत-पाक युद्ध में राष्ट्रपति से सम्मानित भी थे

शहीद गंगाराम कालुंडिया तांतनगर प्रखंड के इलीगाढ़ा गांव के रहनेवाले थे. फौज में रहते हुए उन्होंने 1971 की जंग में भाग लिया था. इस युद्ध में असाधारण पराक्रम दिखाने के लिये वे तत्कालीन राष्ट्रपति के हाथों शौर्य सम्मान से नवाजे भी गये थे. उन्हें सेना में तरक्की भी दी गयी थी. उनको कांस्टेबल से सूबेदार तक बनाया गया था.

सेना से रिटायर होने के बाद वे गांव आये और ईचा डैम निर्माण के खिलाफ आक्रामक सशस्त्र आंदोलन शुरू किया. डैम निर्माण प्रभावित हो गया था. बिहार सरकार की नींद उड़ गयी थी. हमले के लिये उन्होंने डैम के डूब क्षेत्र के ग्रामीणों को संगठित किया था। ग्रामीण उनकी एक आवाज पर हमले को तैयार हो जाते थे. कुछ सालों तक आंदोलन के बाद 4 अप्रैल 1982 की सुबह उसका जख्मों से भरा हुआ शव चाईबासा के रोरो नदी किनारे बरामद किया गया था. आरोप है कि बिहार मिलिट्री पुलिस ने साजिश के तहत उसकी हत्या की थी. ताकि डैम निर्माण बाधित ना हो. क्योंकि उसके सशस्त्र आंदोलन और निर्माण में लगे लोगों पर हमले से निर्माण कार्य प्रभावित हो गया था

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *