मिनी पटना में तबदील हुआ आदित्यपुर, 25 को जयप्रकाश उद्यान में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का भव्य अभिनंदन कार्यक्रम, तैयारी जोरों पर
Adityapur: जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूर्व शेड्यूल जारी किया गया है। पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं।आदित्यपुर-गम्हरिया सहित पूरे शहर में छोटी-छोटी सभाएं कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं।
सोमवार को प्रदेश राजद महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान कार्यक्रम स्थल का भ्रमण एवं निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। पुरेंद्र ने कहा कि राजद का कोल्हान में अब तक का सबसे बड़ा यह कार्यक्रम होने जा रहा है।जहां 10,000 लोग जुटेंगे। सभी के कार्यक्रम में शामिल होने एवं बैठने की समुचित व्यवस्था होगी।पुरेंद्र ने कहा कि कार्यक्रम भव्य होगा जहां पहली बार जमशेदपुर शहर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यक्रम को इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए सुरुचि भोजन की भी व्यवस्था होगी।
अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के लोकप्रिय राजद नेत्री सीमा कुशवाहा उपस्थित रहेगी
पुरेंद्र ने बताया कि पटना से 1,000 राजद झंडा मांगया गया है जो मुख्य सड़कों, खरकई पुल समेत शहर के सभी क्षेत्र में लगाए जाएंगे।
उद्योगों -औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं से होंगे अवगत ,भोजपुरी कलाकार राजेश रसिक बांधेगे शमा
25 दिसंबर को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कोल्हान क्षेत्र के औद्योगिक समस्याओं से भी अवगत होंगे, औद्योगिक क्षेत्र एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम वेतन और लाभांश के आधार पर बोनस दिलाने हेतु कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को भी सरकार द्वारा घोषित लाभ दिलाने की कड़ाई से कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार राजेश रसिक राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव, संजय प्रसाद यादव , झारखंड सरकार पर आधारित भोजपुरी लोकगीतों के भी प्रस्तुति देंगे।मौक़े पर 1000 जरूरतमंदों को कूपन के माध्यम से मंत्री संजय प्रसाद यादव कंबल प्रदान करेंगे.
श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव 24 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगेl 25 दिसंबर को प्रातः 11:00 सर्किट हाउस जमशेदपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगेl
25 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे जयप्रकाश उद्यान में पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लेंगेl
शाम 5:00 बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगेl शाम 7:00 जमशेदपुर सर्किट हाउस में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे एवं विभिन्न सामाजिक एवं मजदूर यूनियन के पदाधिकारी से मिलेंगेl
26 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे आदित्यपुर-2, जनता हाउस स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
आयोजन स्थल भ्रमण कार्यक्रम में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा एसएन यादव, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, महासचिव देव प्रकाश देवता ,युवा जिला अध्यक्ष उदित यादव,सकला मार्डी, कुमार बिपिन बिहारी, अवधेश कुमार, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज चौरसिया, सत्येंद्र प्रभात, मिथिलेश झा आदि मौजूद थे।