एम.एम. पब्लिक स्कूल बड़ाबाम्बो की ओर से एक दिवसीय वनभोज कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
SARAIKELA (पंकज महतो):- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम.एम. पब्लिक स्कूल बड़ाबाम्बो की ओर से एक दिवसीय वनभोज का आयोजन नकटी जलाशय कराईकला में किया गया.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने वोटिंग का आनंद लिया तथा चिल्ड्रेन पार्क पर खूब मस्ती किया.तत्पश्चात लयं में विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ उठाया. इस बीच स्कूली बच्चे एवं शिक्षकगण तथा अन्य ने भी गर्म और स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य मेलाराम माहतो,प्रबंध निदेशक खिरोद माहतो,शिक्षक निकेश सिहदेव,गुरुदेव नायक,देव प्रमाणिक,आलोक नायक, शिक्षिका सरस्वती माहतो,सुकन,आशा गोप,आशा हेम्ब्रम, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं का महत्पूर्ण योगदान रहा.