GeneralLatestNewsझारखण्डराजनीति

Kolhan-JBKSS-Team-Members-Selected-in-Central-Working-Committee-(JBKSS)

पांडूराम हाईबुरु (सिरजन हाईबुरु) को झारखंडी भाषा खतियान सघर्ष समिति (JBKSS) के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का टीम में महासचिव का पद मिला, केन्द्रीय उपाध्यक्ष के रूप में तरुण महतो हुए चयनित वहीं बेबी महतो बनी महिला मोर्चा की सचिव

सरायकेला/खरसावाँ:- JBKSS में केंद्रीय कमेटी का विस्तार किया गया। पांडूराम हाईबुरु को केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति में महासचिव का पद मिला, वहीं केन्द्रीय उपाध्यक्ष की मंडली में तरुण महतो और प्रेम मार्डी को जगह दिया गया है, केन्द्रीय महिला मोर्चा की बात की जाए तो बेबी महतो को सचिव का पद दिया गया है

ज्ञांत हो की पांडूराम हाईबुरु (सिरजन हाईबुरु) झारखंडी भाषा खतियान सघर्ष समिति के साथ सुरूआत से जुड़े हुए है ,झारखंड में भाषाई आन्दोलन की शुरुआत से वह सक्रिय रहे है, बात 1932 खतियान मुद्दा का हो या विधानसभा घेराव का हर आन्दोलन में टाइगर जयराम महतो के साथ खेड़ रहे है
पांडूराम हाईबुरु खरसावाँ विधानसभा के प्रखंड कुचाई के ग्राम – रीडिंगदा के रहने वाले है, शिक्षा की बात करे तो पांडूराम हाईबुरु PHD के छात्र है और वह एक किताब भी लिख चुके है

जमीनी स्तर पर जनजागरण कार्यक्रम में पहुँचकर झारखंडी भाषा खतियान सघर्ष समिति (JBKSS) केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो की विचार धारा को निरंतर लोगो के बीच रखते आ रहे है, और आज उनको इसका फल स्वरूप केंद्रय समिति में पद मिला, पद के साथ अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए JBKSS को नई उचाई में ले जाने में इनका कितना योगदान रहेगा ये समय बताएगी, बहरहाल कोल्हान की पूरी टीम उनको बधाई दे रही है वहीं सृजन भी पहले दिन से ही पार्टी को मज़बूती देने में जुट गये है। हमारे चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा उनके पास एक रोड मैप तयार है जिस पर वो लगातार काम कर रहे है, अब पद मिलने के बाद काम और जोश-जुनून के साथ करेंगे, निश्चित तौर पर 2024 चुनाव के परिणाम में JBKSS का अहम स्थान होगी.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *