बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के बाद बड़ा फैसला: बीएसएल प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गिरफ्तार
बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट श्री हरि मोहन झा को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले, बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया है। प्रबंधन ने ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर नियुक्ति देने का फैसला किया है।
इसके अलावा, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना बीएसएल प्रबंधन ने स्वीकार किया है। घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार एवं 10,000 रुपये मुआवजा देने को भी प्रबंधन राजी हुआ है।
उपायुक्त विजया जाधव ने जिले वासियों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं।