हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए जिप सदस्य कर्ण सिंह व झामुमो नेता आस्तिक महतो, क्षेत्र की खुशहाली की की कामना
घाटशिला : (हर्ष राय )के कीताडीह में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन गुरुवार को ज़िला परिषद सदस्य कर्ण सिंह एवं झामुमो नेता आस्तिक महतो शामिल हुए. दोनों नेताओं ने पुजारी बबलू दास से विधिवत पूजा अर्चना करा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कर्ण सिंह व झामुमो नेता आस्तिक महतो ने कहा कि धर्म से जुड़कर ही समाज की बुराइयों से बचाया जा सकता है.
आने वाली पीढ़ी को नैतिकता की शिक्षा, धर्म, आस्था और अपनी संस्कृति से जुड़कर ही दे सकते हैं. नेताद्वय ने कहा कि भक्ति धार्मिक आयोजन से लोगों के मन मस्तिष्क को शांति मिलती है. धार्मिक ग्रंथो के श्लोक सुनने से वातावरण में शुद्ध आती है और मन भी स्वच्छ हो जाता है. बुरे विचार मन मस्तिष्क से समाप्त हो जाते हैं. ऐसे आयोजनों से गांव घर और समाज में पवित्रता आती है जो सुख शांति का आधार है. इस मौके पर कमेटी के नारायण दंडपाठ, दुर्गा पातर, आनंद दंडपाठ, सपन दंडपाठ, ओम गिरी, राजेश महाकुड़, मनोज दंडपाठ आदि का योगदान रहा.