Jharkhand agitators honored- 78वे स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, झारखंड आंदोलनकारियों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
Chaibasa:- देश की 78वे स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय पुलिस लाइंस मैदान में जनजातीय कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस मौक़े पर झारखंड अलग राज्य आंदोलन में शामिल आंदोलनकारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आंदोलनकारियों की सूची में शामिल झामुमो वरिष्ट नेता सह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एमडी बारीक को मंत्री दीपक बिरुआ ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
आंदोलनकारी के रूप में सम्मानित होकर एमडी बारीक ने कहा इस नेक पहल के लिए सभी विभाग एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बहुत-बहुत धन्यवाद। आज हमारे बहुत से आंदोलनकारी साथी जीवित नहीं है उनके परिवार जनों को सम्मानित किया गया कहीं ना कहीं उनकी अतमा को शांति मिली होगी। इस कदम के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
झारखंड अलग राज्य आंदोलन को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त झारखंड की स्थिति बहुत ख़राब थी। 1980 से लेकर 2000 ताक अलग राज्य के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई। मेरी इस लड़ाई में अहम भूमिका रही थी क्यों की में अविभाजित सिंहभूम का ज़िला उपाध्यक्ष रहा हूँ। मेरा पूरा ज़िम्मेवारी था की कैसे आंदोलन की रूप रेखा तय करे, प्रसाशन का कैसे मुक़ाबला करे, बिहार सरकार की दमनकारी नीतिओं से कैसे बचकर आंदोलन को जारी रखे। आज जीतने भी मेरा साथियों को सम्मान मिला उनको बहुत बहुत बधाई एवं जो भी साथि इस सम्मान से वंचित हुए है सरकार से आग्रह करते ही की उन्हें भी जल्द ये सम्मान देने की कृपा करे।
आंदोलनकारी सर्टिफ़ियाफ़्ट वितरण के बाद अपनी संबोधन में मंत्री दीपक बिरुआ ने जिले में किए जा रहे हैं विकास कार्यों की जानकारी दी और विकास कार्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस मौके पर प्रमंडल आयुक्त हरि कुमार केसरी, डीआईजी मनोज रतन चौथे, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ,पुलिस अधीक्षक अमिताभ शेखर,उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनिमेष रंजन, शाहिद अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आए स्कूली बच्चे उपस्थित थे।