झामुमो नेता सह सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी गणेश महली ने खरसवाँ शहीद स्थल पर दी श्रद्धांजलि
लोकेशन – सरायकेला खरसवाँ
खरसवाँ के शहीद स्थल में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सह मुख्यमंत्री कि धर्म पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी, विधायक सबिता महतो, विधायक दशरथ गगराई समेत अन्य वरिष्ट नेताओं के साथ झामुमो नेता सह सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी गणेश महली ने खरसवाँ शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सभी ने गोलीकांड में शहीद अमर वीरों को याद किया और शहीद बेदी की परिक्रमा कर उनको नमन किया साथ ही परंपरागत तरीके से सरसों का तेल चड़ा कर वीरों की आत्मा की शांति का कामना किया।
यहाँ आने से शहीदों की सपनों का झारखंड बनाने की दिशा में काम करने की मिलती है ऊर्जा- गणेश महली
मौके पर गणेश महली ने कहा कि ये एक बहुत ही महत्पूर्ण दिन है जब देश के लोग जश्न में डूबे है हम राज्य वासी अपने वीर शहीदों के याद में काला दिवस मनाते है। हम इस शहीद स्थल पर पहुँचते है और वीरों की शहादत को याद करते है और जिस अलग राज्य के लिए हज़ारों लोगों ने कुर्बानी दी उस झारखंड की परिकल्पना करते हुए उसे साकार करने के लिए नई उमंग और जोश के साथ यहाँ से नए साल की शुरुआत करते है।