झारखण्डधर्म

Kudmi Puthi Puja-कुड़मी सेना प्रदेश सचिव प्रबीर महतो ने कुड़मी रीति रिवाज के अनुसार की सरस्वती पूजा

जमशेदपुर कदमा :- कुड़मी सेना के प्रदेश सचिव प्रबीर महतो ने वसंत पंचमी के अवसर पर अपने आवास में कुड़मी समाज की रीति रिवाज के अनुसार पुथी पूजा अपनी धर्मपत्नी के साथ की।

इस विशेष पूजा को लेकर प्रबीर ने कहा कि भले ही आजकल बहुत सारे कुड़मीओ को मूर्ति पूजा करते देखा जा रहा है लेकिन कुड़मी समाज के लोग कभी भी मूर्ति पूजा नहीं करते हैं। कुड़मी कि अपनी पूजा के तौर तरीक़े है, जिसे बारो मासे तेरो परब कहा जाता है।

आगे अपने संस्कृति और परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपनी पूजा को भूल कर हमारे समाज दूसरी दिशा की और भटक जा रहा है। अपने संस्कृति के बग़ैर एक समाज अधूरा है। मौक़े पर पबीर समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा की आने वाले पीढ़ी को अपनी संस्कृति और पूजा पाठ के बारे में ज्ञान ज़रूर दें, हम हमेशा प्रकृति की पूजा करते हैं हमारी सांस्कृति ही हमारी पहचान है।जब किसी समाज की संस्कृति ख़त्म हो जाती है तो समाज लुप्त हो जाता है।

Share this news

One thought on “Kudmi Puthi Puja-कुड़मी सेना प्रदेश सचिव प्रबीर महतो ने कुड़मी रीति रिवाज के अनुसार की सरस्वती पूजा

  • The content in this blog is truly eye-opening. Great read! Looking forward to more posts like this. Thanks for taking the time to put this together! Such a helpful article, thanks for posting! I enjoyed reading this and learned something new. The examples provided make it easy to understand.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *