सरायकेला जिला पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वार 14 जून सीसीटीवी कैमरा का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सरायकेला जिला पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वार 14 जून सीसीटीवी कैमरा का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सरायकेला – खरसावां जिले में जरूरत मंद युवक एवं युवती के लिए जिनकी उम्र 18से 45के बीच है| ये ट्रेंनिग भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त एवम पंजाब नैशनल बैंक से नि: शुल्क दी जाएगी | भोजन,छात्रावास तथा प्रशिक्षण में कोपी किताब ड्रेस नि: शुल्क संस्थान की तरफ से दिया जाता हैं| यह ट्रेनिंग 13 दिन का है जो कि सुबह 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा l सीसीटीवी कैमरा प्रशिक्षण से संबधित सारी चीजें सिखाया जाएगा | एवम एक सफल उद्यमी बनाने का तौर तरीके सिखाया जाएगा और सरकारी योजना का भी लाभ ले सकते हैं
स्थान – आरसेटी ,पंजाब नैशनल बैंक, दवानसाईं सरायकेला ,
अधीक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
फोन नंबर 7479717293,9199646025,8789471135
7250286385,7007609159,6200940892
नोट : कोविट – 19 का भारत सरकार के दिशा – निर्देश के अनुसार पालन क्या जा रहा है
