Newsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

Seraikella ED के विरोध में झामुमों ने निकाला मशाल जुलूस, किया जमकर विरोध- हाई हाई के लगाए नारे

सरायकेला: ( सुमन मोदक) केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार एवं सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के लगातार समन व पूछताछ के विरोध में शनिवार को सरायकेला जिला मुख्यालय में झामुमो ने मशाल जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस गैरेज चौक सरायकेला चौक पहुंचा। जहाँ डॉ शुभेन्दु महतो ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर जनता द्वारा चुनी गई आदिवासी-मूलवासी हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है। देश में जहां-जहां बीजेपी की राज्य सरकार नहीं वहां ईडी, सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करना चाह रही है। सम्मान को ठेस पहुंचाने व चरित्र पर दाग लगाने की उनकी कोशिश को झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा। हेमंत सोरेन ने जनता के लिये कई काम किए।

यही भाजपा को खटक रहा है। जो शर्म की बात है। केंद्र सरकार इस बात को समझ जाए कि ना हेमन्त झुके हैं ना झामुमो झुकेगा। मौके पर केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, जिला संयुक्त सचिव धर्मू मुर्मू,युवा मोर्चा सचिव दीनबंधु महतो,नगर अध्यक्ष बाबू सिंह देव,नगर सचिव राजेंद्र मोहंती, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्षजगदीश महतो, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष बेनीमाधव महतो,जिला मीडिया सदस्य सुदामा हेम्ब्रम,बैद्यनाथ टुडू,राजू किस्कु,अवधेश मुर्मू, बबलू प्रधान,राजेश गोप आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *