पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मौत, दुर्घटना या हत्या? निष्पक्ष जांच करें प्रशासन : गुलाम रब्बानी*
पत्रकार शेख अलाउद्दीन की संदिग्ध मौत के बाद पत्रकारों में आक्रोश
पत्रकार ने लिखा एसपी, डीसी और डीआईजी को पत्र, जांच टीम बनाने की मांग
ईचागढ़ 🙁Shivnath mahato )पत्रकार शेख अलाउद्दीन की संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। मालूम हो कि वे मंगलवार को दोहपर करीब 12 बजे आपने मोटरसाइकिल से खबर संकलन के लिए सरायकेला जिला मुख्यालय के लिए घर से निकलें थे। इसी दौरान सरायकेला थाना क्षेत्र के बैगनबाड़ी के समीप फ्लाई एश लदे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जहां उन्हें बेहतर इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया था। जहां इलाज के क्रम में उनकी निधन हो गई। उनके निधन से जिले के पत्रकार मर्महित हैं। साथ ही पत्रकारों में रोष भी व्याप्त है। इधर पत्रकार शेख अलाउद्दीन की संदिग्ध मौत के बाद जिले के पत्रकार गुलाम रब्बानी ने बुधवार को सरायकेला के पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त एवं कोल्हान के डीआईजी को एक पत्र लिखा है और पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मौत को सुनियोजित हत्या बताया है। पत्रकार गुलाम रब्बानी ने उनकी मौत की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला या मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन करने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उक्त वाहन को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।