Sparsh Leprosy Awareness Campaign Started-पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन सभागार मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई साथही स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान दिनांक 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 की शुरुआत की गई ।
गाँधी जी के बताए गए आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में अनुकरण करना चाहिए।-श्रीमती बारी मुर्मू,अध्यक्ष,जिला परिषद- पूर्वी सिंहभूम।
सिविल सर्जन-सभागार पूर्वी सिंहभूम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती बारी मुर्मू ,अध्यक्ष-जिला परिषद, श्री पंकज सिन्हा, उपाध्यक्ष-जिला परिषद,तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल डॉ0 अश्विनी, राज्य परामर्शी राजीव कुमार, धीरज कुमार,डॉ0 जोगेंद्र प्रसाद-एसीएमओ ,डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया-डीएलओ,जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,आपाल इंडिया के उपाध्यक्ष जवाहर राम पासवान तथा जिला के विभिन्न थाना से आये पूलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की ।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने जिले मे कुष्ठ रोगियों के लिए चलाए जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया पूरे जिले में चलाए गए कुष्ठ रोगी खोज अभियान अंतर्गत 590 नये कुष्ठ रोगियों की संपुष्टि कि गई तथा सभी को नि:शुल्क एमडीटी उपलब्ध कराया गया साथही 605 जोड़ी एमसीआर चप्पल एवं 489 सेल्फ केयर किट का वितरण किया गया है। इस साल रिकस्ट्राक्टिभ सर्जरी के द्वारा 15 कुष्ठ रोगियों को दिव्यांगता से मुक्ति दिलाई गई।
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि इस वर्ष विश्व कुष्ठ