EntertainmentFoodJamshedpurझारखण्ड

Three Indian Tourist scammed in nepal- नेपाल घूमने गए टूरिस्ट के साथ होटल ओनर ने की मारपीट , 40000 लेकर दिया सूखा रोटी कंप्लेंट किया तो छीना फ़ोन जान से मारने की दे डाली धमकी

Editorial- A Indian Tourist in nepal 

झारखंड के 3 दोस्त नेपाल यात्रा पर निकले, भारत-नेपला बीरगंज बॉर्डर से सूमो लेकर काठमांडू पहुँचे। स्टैंड पर एक व्यक्ति मिला जिसने उन्हें थमेल मार्केट स्थित होटल बिस्वोनाथ ले गया। वहाँ होटल के ओनर ने 40000 लेकर एक टूर पकेज तयार की। एडवांस के तौर पर उन्होंने 21,000 लिया। काठमांडू के पशुपति नाथ दर्शन के बाद पकेज के मुताबिक़ पोखरा भेजा। काठमांडू से जाते वक्त होटल वाले ने 8000 और ली और पोखरा भेज दिया। पोखरा में युबराज ग़याबली नामक युवक ने उनको अपने होटल “होटल ग्रेट पोखरा” ले गया और एक छोटा सा कमरा दिया। पकेज में अच्छा कमरा और होटल देने की बात कहना पर वो तीन बेड वाला रूम पर शिफ्ट कर दिया। रूम में ना तो AC थी और ना ही बाथरूम में पानी की अच्छी सुविधा।पकेज में रात की डिनर और सुबह का ब्रेकफास्ट शामिल था। रात को डिनर के लिए जाने पर होटल ओनर द्वारा सूखा रोटी और दाल परोसा गया। जब चावल और अच्छी सब्ज़ी की माँग की तो होटल ओनर युवराज गयवाली गुंडा गार्डी पर उतर गए। 

 

 

भारत के लोग साले ग़रीब लोग, चपल पहनकर आते है और इधर ये चाहिए वो चाहिए डिमांड करते है चुप चाप जो मिला खा लो, तुमको सोना का थाली में खाना चाहिए क्या, तुम लोगो का पूरा डेटेल्स निकालूँगा साले तुम लोग कितना आमिर है देखूँगा। जयदा बोला तो यही मार के फ़ेक दूँगा ये नेपला है भारत नहीं उक्त बातें कहते हुए होटल ओनर युबराज फ़ोन छीन लिया और 50000 डिमांड करने लगा। 

गयावली के पत्नी द्वारा समझाने पर फ़ोन वापस दिया और रात भर कमरे में तीनों डरे सहमे बंद रहे।अगले दिन तीनों भारत के लिए निकल गये। 

जो नेपाल भारत के साथ रोटी बेटी का संबंध रखता है उस संबंध को युबराज गयावाली जैसे दानव ने कलंकित किया और भारत से जाने वाले सभी यात्रियों के ज़हन में एक डर ज़रूर डाल दी। ये एक घटना नहीं है यदि उस होटल की गूगल पे रिव्यूज़ देखते है तो पता चलता है कि कई भारतीयों के साथ युबराज एसा कर चुका है। उक्त विषय में तीनों ने एक्स के माध्यम से नेपाल सरकार से न्याय की गुहार भी लगाई है।

देख होटल का गूगल रिव्यू

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *