पान्ड्राशाली चौक में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन
खूंटपानी (Ajay Mahato)प्रखंड के जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने पान्ड्राशाली चौक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को वृहद सिंचाई योजनाओं का निर्माण एवं योजना स्थल पर विद्युतीकरण समेत 19 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें संजय नदी के ग्राम लुपुंगकुटी पर उद्यवह सिंचाई योजना से सड़क हाई स्कूल से शाखा पाइपलाइन से ग्राम गम्हारिया तक उद्यवह सिंचाई योजना का निर्माण,सीम्बाडीह उद्यवह सिंचाई योजना ग्राम सीम्बाडीह से ग्राम चुरगुई होते हुए ग्राम दोपाई तक योजना का निर्माण,संजय नदी के ग्राम तुंगी में उद्यवह सिंचाई योजना निर्माण, रोरो नदी के ग्राम बड़ाचिरु में उद्यवह सिंचाई योजना से ग्राम बनामगुटु के जतरागुटु तक सिंचाई योजना का निर्माण, साहेब बांध के केयाडचालोम में उद्यवह सिंचाई योजना निर्माण एवं निकासी नाली का पक्कीकरण किया जाए,साहस गाड़ा चेकडैम का जीर्णोद्धार, उद्यवह सिंचाई योजना हेतु प्राथमिकता के आधार पर योजना स्थल पर विद्युतीकरण की व्यवस्था की जाए,प्रखंड के सभी सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.मौके पर मटकोबेड़ा पंचायत के मुखिया माधुरी हेम्ब्रम,पूर्व मुखिया रामचंद्र गोप,बिरसा तियू,बीर सिंह हेम्ब्रम,सिदिऊ हाईबुरु,सुखलाल पुरती आदि उपस्थित थे.