Big Breaking – Big Relief Bijli Bill Mafi Yojana:- हेमंत सरकार की झारखंड को बड़ी सौग़ात 200 यूनिट फ्री बिजली के साथ पूरा बकाया बिल माफ, लेटर जारी
Desk Report
Ranchi:- गरीबों को बिजली के बिलों से राहत दिलाने हेतु झारखंड सरकार के द्वारा बिजली बिल माफी योजना का शुरुआत करने की घोषणा हाल ही में किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक बिजली उपभोक्ता जो 200 यूनिट से कम प्रति महीना बिजली खपत करते हैं उन्हें फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही सभी बकाया बिजली बिल को माफ किया जाएगा।
झारखंड बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत हाल ही में झारखंड बिजली निगम वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा एक लेटर जारी किया गया है जिसके अनुसार 31 अगस्त 2024 तक जितने भी लोगों का बकाया बिजली बिल है उन्हें पूरा माफ किया जाएगा साथ ही 200 यूनिट तक फ्री बिजली प्रति महीना उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं जाएंगे।
इस योजना के अंतर्गत 200 यूनिट प्रतिमाह मुक्त बिजली का लाभ प्राप्त करने वाले झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ताओं के अगस्त 2024 तक का बकाया विद्युत विपत्र राशि 3620.09 करोड रुपए माफ करने की स्वीकृति झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को बकाया राशि दो वृत्तीय वर्ष में विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।