LatestNewsNews post

झारखंड आंदोलनकारी मंच जिला समिति द्वारा समाहरणालय समक्ष दिया गया एक दिवसीय धरना

लातेहार

 

झारखंड आंदोलनकारी मंच जिला समिति लातेहार द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह द्वारा किया गया।मौके पर धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा की झारखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष गुजर गए।

इसके बावजूद अबतक आंदोलन कारियो कि पहचान नहीं हो सकी है।इन बीते वर्ष भी आंदोलन कारियो का संघर्षों मे ही गुजरा है।आंदोलनकारी ने कहा अपने बारह सूत्री मांगों के समर्थन मे धरना दिया गया है।धरना के बाद मुख्य मंत्री के नाम उपायुक्त लातेहार को मांग पत्र सौंपा गया।बारह सूत्री मांगो मे चिन्हित आंदोलन कारियो को पचास हजार रुपए पेंशन,पेंशन के लिए जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने,राजधानी रांची मे आंदोलनकारियों के लिए अतिथि गृह का निर्माण किया जाय समेत अन्य महत्व पूर्ण मांग शामिल था।धरना को अन्य आंदोलनकारियों ने संबोधित किया।मौके पर काफी संख्या मे आंदोलन कारी शामिल हुए।

 

बाइट:-सतेंद्र सिंह , चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *