खूंटपानी: भोया में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न: विधायक दशरथ गागराई हुए शामिल
खूंटपानी (pankaj Mahato)प्रखंड के भोया में गांधी जयंती के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
समापन समारोह में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पैनल्टी शूट के जरिये हरिश एफसी को रीमिल एफसी ने हरा कर जीत दर्ज की.पुरस्कार वितरण स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता रीमिल एफसी की टीम को 60 हजार व उप विजेता हरिश एफसी की टीम को 40 हजार के नगदी राशि के साथ शिल्ड दे कर पुरस्कृत किया .साथ ही तीसरे स्थान पर रहे जयराम एफसी व चौथे स्थान पर रहे राधानगर की टीम 20-20 हजार, पांचवें स्थान पर रहे डोमिशाइल एफसी व छठे स्थान पर रहे कशिनों एफसी को 10-10 हजार रुपये के नगदी राशि दे कर पुरस्कृत किया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं.गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है.
राज्य सरकार ने कई खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति करने का कार्य किया है.उन्होनें कहा कि वह भी व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं.गागराई ने कहा कि वह स्वयं भी एक राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट रहे हैं. इस कारण खेल की महत्ता को समझते हैं.मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने करीब 15 लाख की लागत से बने पेवेलियन सेड़ का उदघाटन किया.पेवेलियन का निर्माण विधायक दशरथ गागराई के विधायक फंड से किया गया था.मौके पर मुख्य रुप से दुर्गा चरण पाडेया,डिंबु तियु,सतीश पुरती,ज्योति बोदरा,अमरेश महतो,अजय सामड़,संजय जारिका,गारदी सोय आदि उपस्थित थे.