LatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

CM’s son said will not let the lack of CM be felt- दौरा पर सीएम चंपई सोरेन के पुत्र पहुँचे राजनगर, कहा ज़िला में सीएम की नहीं महसूस होने देंगे कमी

Rajnagar:- चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में उनके कमी की भरपाई के लिए अब उनके बेटों ने कमान संभालना शुरू कर दिया है। रविवार को CM चंपाई के सबसे बड़े पुत्र सिमल सोरेन उर्फ़ वकील तथा छोटे बेटे बबलू सोरेन ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान राजनगर स्थित पार्टी ऑफिस में उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं से मुलाक़ात की और कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र का हाल चाल जाना।

मौक़े पर अपनी संबोधन में उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से कहा जनता को ऐसा एहसास न होनें दें कि सीएम बन जाने के बाद चंपाई सोरेन उनलोगों से दूर हो गए हैं, भले ही पहले की तरह व उतनी सरलता व सजगता के साथ जनता से सीधे न मिल पाएं, लेकिन क्षेत्र की जनता को वे अपने दिल में बसा कर रखते हैं। दिन रात उनको अपने क्षेत्र की जनता की उत्थान की फिक्र रहती है। हम क्षेत्र में पिता की गैर मौजूदगी खलने नहीं देंगे, जिस तरह से पिता जी अपने क्षेत्र की जनता के दुःख सुख में दिन रात खड़े रहते हैं।उसी तरह जनता की दुःख तकलीफों के साथ हम हमेसा खड़े रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि पिता जी ज़िला के जनता से कभी दूर रहना नहीं चाहते हैं, परंतु राज्य का बहुत बड़ा दायित्व उनके कंधे पर है। पुरे राज्य की जनता की सेवा में वे लगे रहते हैं, इसलिए अपने विधानसभा क्षेत्र में ही बराबर रह पाना उनके लिए संभाव नहीं है। हालांकि समय-समय पर वे आते रहेंगे। सभी कार्यकर्ता उनके निर्देशों का पालन करे।

इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा, महिला नेत्री मालती देवगम, कापरा हांसदा, करमुचरण पान, डोबरो देवगम, मानिक गोप,सामुराम टुडू, श्याम टुडू, सागेन टुडू, दिकू हेम्बरम, ब्रजेश कुंटिया,राकेश सतपती,रीना आदित्य सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *