LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

कुचाई: जिला फुटबॉल लीग का हुआ समापन,पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और विधायक दशरथ गागराई हुए शामिल

कुचाई pankaj mahato के बिरसा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित जिला फुटबॉल लीग के फाइनल मैच में रेसिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर, खररसावां की टीम चैंपियन बनी.

जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मैच रेसिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर और 7ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में रेसिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की.जिला लीग के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागराई ने विजेता व उपविजेता टीमों को शील्ड और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. मौके पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि गांव के प्रतिभाओं को दुनिया के मंच पर ले जाने का सार्थक प्रयास हो रहा है. इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. खिलाडियों के सपनों को साकार करना हमारा लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि आगामी 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में सबसे अधिक स्वर्ण पदक भारत को मिले, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास होना चाहिए.स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि यह क्षेत्र खेल के मामले में अग्रणी रहा है. यहां के खिलाडियों ने कोल्हान का नाम राष्ट्रीय क्षितिज पर ऊंचा किया है. गागराई ने कहा कि वे खुद भी एक खिलाड़ी रहे है. खेल में हार-जीत लगा रहता है. निरंतर लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ना है.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बीडीओ साधु चरण देवगम, अनूप सिंहदेव, सुमंत मोहंती, तपन पटनायक, बसंत गंतायत, लखीराम मुंडा, सत्यनारायण प्रधान, बबलू सोय, मंगल सिंह मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, भवेश मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *