राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के खिलाफ 10वां अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन हुआ संपन्न
चांडिल 27- 29 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) का 10वा अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम (शहीद उधम सिंह नगर), नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें पूरे देशभर से 2000 छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एआईडीएसओ के पूर्व नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य, एसयूसीआई (सी) श्री चंडीदास भट्टाचार्य ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने 28 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ एक सफल सम्मेलन आयोजित करने के लिए एआईडीएसओ के नेताओं और आयोजकों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि देश में सबसे मजबूत वामपंथी छात्र संगठन के रूप में, एआईडीएसओ को शैक्षिक, सामाजिक मुद्दों, विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ देश में संयुक्त वामपंथी लोकतांत्रिक छात्र आंदोलन का नेतृत्व करना चाहिए। 202 सदस्यों वाली एक केंद्रीय परिषद का चुनाव किया गया, जिसमें अध्यक्ष सौरव घोष और महासचिव शिबासिस प्रहराज, संयुक्त सचिव समर महतो(जमशेदपुर)चुने गए।
साथ ही केंद्रीय परिषद में सोहन महतो, *एवं माणिकुई चांडिल से श्यामल माझी* , रिंकी बांसियार, प्रवीन कुमार महतो, शुभम झा, सुबोध महाली, सुजीत जाना, प्रदीप यादव, जूलियस फुचिक चुने गए। मौके पर जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो, सचिव प्रभात कुमार महतो, उपाध्यक्ष कार्तिक गोप, कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष अमन कुमार, लखीकांत पातर, समीर तंतूबाई, आकाश पाल समेत
