वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी, एक हाईवा गिट्टी जप्त
पोटका : वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की द्वारा अवैध बालू गिट्टी बिना कागजात के परिवहन को लेकर रितिका ढाबा के समीप छापामारी की गई, छापामारी के दौरान एक हाईवा गिट्टी पकड़ा गया, मामले पर चालक से जब पूछताछ की गई तो चालक द्वारा किसी तरह का कागजात दिखाने में असफल रहा, जिसके बाद पोटका पुलिस द्वारा हाईवा को जप्त कर थाना ले आई, इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी को इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए लिखा गया है |
बताया जा रहा है कि पोटका में बड़े पैमाने पर ओडिशा से झारखंड बालू एवं गिट्टी का अवैध कारोबार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर से भी पोटका होते हुए जमशेदपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में गिट्टी एवं बालू का बिना कागजात के अवैध परिवहन किया जा रहा है | इस मामले को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी जिसके आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी की गई छापामारी के दौरान एक हाईवा गिट्टी रात के आठ बजे रितिका ढाबा के समीप पकड़ा गया | वहीं देर रात तक कागजात का मैनेज का खेल चलता रहा |