LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ननिहाल मे मनाया हेमंत का 49 वां जन्मदिन

ईचागढ़:(Shvnath mahato)राज्य के यवा यशस्वी गरीबो के मसीहा लोकप्रिय मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष *मा. हेमन्त सोरेन जी का 49 वां जन्मदिन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ ईचागढ विस क्षेत्र सह हेमंत के मामाघर किस्कू भवन रुचाप मे हेमंत सोरेन के मामाजी गुरुचरण किस्कू के नेतृत्व मे केक काटकर व स्कूली छोटे -छोटे बच्चो को कापी-कलम बांटकर वृहद रुप से मनाया गया ।

 

मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य व मामाजी गुरुचरण किस्कू ने केक काटकर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के चित्र को खिलाया तो वही कार्यकर्ताओं ने “हैप्पी बर्थडे टू आवर डिअर हेमंत सोरेन जी” का गीत गुनगुनाया। तत्पश्चात बारी बारी से कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच केक व मिठाईया बाँटी गई। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई।

साथ मे झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि राज्य के गरीब, शोषित, वंचित आदिवासियों और मूलवासियों के हक-अधिकार के लिए झारखंड का बेटा श्री हेमंत सोरेन जी हमेशा कार्य करते रहेंगे। साथ ही कहा कि राज्य के विकास को लेकर निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की दूरदृष्टि से राज्य का बेहतर विकास होगा। विपक्षी ताकते चाहे कितनी भी साजिशें रच लें हमारे नेता आदरणीय श्री हेमंत सोरेन जी झुकने व डरने वालो में नही है। वे राज्य के आदिवासियों- मूलवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ो, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों की हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे और उन्ही के नेतृत्व में राज्य के विकास के पहिया तेज गति से घूमेगा। बताते चले कि सीएम सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ जिले के नेमरा में हुआ था।

इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू,पप्पू वर्मा, सुधीर किस्कू, जिला संयुक्त सचिव धर्मु गोप, झामुमो चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, झामुमो मिडिया प्रभार सह जिलाध्यक्ष झाछामो सुदामा हेम्ब्रम,ईचागढ प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अभय यादव, झामुमो नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो,राजु किस्कू,संतोष किस्कू, बैधनाथ टुडू,स्वपन आदित्यदेव,युवा जिला सचिव दीनबंधु महतो,गुलाप मार्डी,रामनाथ मांझी,सोमाय टुडू,अजय टुडू,टिंकू,आशीष मंडल,आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *