EntertainmentLatestNewsNews postझारखण्डधर्ममनोरंजनराजनीतिसरायकेला

Ganesh Mahali Celebrates Karam-धूम-धाम से भाजपा नेता गणेश महली ने अपने आवास में मनाया करम पर्व, मांदर लिए खूब थिरकते आय नज़र

Saraikella:- पूरे देश भर में प्रकृति का महापर्व करमा पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इधर भाजपा नेता गणेश महली अपने सरायकेला ज़िला अन्तर्गत दोलानडीह गाँव आवास में बड़े ही धूम से करमा पर्व का आयोजन किए। इस दौरान श्री महली ने उपवास व्रत रखते हुए पूरी विधि विधान से करमा डाल लाकर अपने आवास में स्थापित किए और जावा की पूजा अर्चना की। इस मौक़े पर मैनहोरपुर के चर्चित रणजीत एवं लिपिनी महतो ग्रुप ने झूमर संगीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान श्री महाली हाथ से हाथ मिलाकर मांदर की ताल में खूब थिरकते नज़र आये।

 

जो मनुष्य अच्छा करम करता है उसकी करम यानी भाग्य भी साथ उसकी देती है- महाली

मौक़े पर श्री महाली ने कहा करम पर्व ऊर्जा, बौद्धिकता, शांति, नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सुख-समृद्धि लानेवाला और शुद्धता का प्रतीक है। प्रकृति-संस्कृति का जीवन दर्शन है। ‘करमा’ शब्द कर्म (परिश्रम) और करम (भाग्य) को इंगित करता है। जो मनुष्य नियमित रूप से अच्छे कर्म करता है भाग्य भी उसका साथ देता है, इसी कामना के साथ करम देवता की पूजा की जाती है। यह पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। करम देवता की पूजा-अर्चना और प्रसाद ग्रहण के बाद रात भर करम देवता के चारों ओर घूम-घूम कर करमा नृत्य किया जाता है। महिलाएं गोल घेरे में शृंखला बनाकर नृत्य करती हैं और उनके मध्य में पुरुष गायक, वादक और नर्तक होते हैं।

 

इस अवसर पर बीजेपी नेता रमेश हंसदा, पूर्व ज़िला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, अजसू नेता सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष, ज़िला अध्यक्ष एवं तमाम बीजेपी के गण-मान्य लोग उपस्थित रहे, साथ ही सेकड़ो ग्रामीणों ने करम नृत्य एवं झूमर संगीत का लुफ्त उठाए।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *