झारखण्ड

Farmer Suicide-कर्ज में डूबे किसान ने खा लिया कीटनाशक, इलाज के दौरान हुई मौत

Lohardaga:- लोहरदगा जिले में एक किसान ने महज 50 हजार रुपए कर्ज के कारण कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी।
मृतक किसान की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के निरहू गांव निवासी 62 वर्षीय तितरु उरांव के रूप में हुई है।

मिली जनकारी के अनुसार मृतक किसान रविवार रात कर्ज से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद घर से खेत की ओर चला गया जब तबियत बिगड़ी तो घर आया जहां उसने अपनी पत्नी से पेट दर्द और उल्टी की बात कही। जिसके बाद पत्नी को कीटनाशक खाने की बात पता चली, परिजनों ने आनन-फ़ानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान किसान तितरु उरांव की मौत हो गई। मृतक किसान के चार बेटी और एक बेटा है किसान ने फरवरी माह में बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपए कर्ज लिया था जिससे किसान परेशान था। मृतक खेती बारी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण किया करता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *