झारखण्ड

गुमला-नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन आज,कई कंपनी युवाओ को रोजगार का अवसर देगी,डीसी कर्ण सत्यार्थी मेला का विधिवत उदघाटन करेंगे,कई लोग रहेंगे मौजूद।

 

 

गुमला-विधानसभा की आवास समिति का दौरा आज गुमला में,परिसदन में पदाधिकारियो के साथ करेगी बैठक,चार विधायक टीम में है शामिल।

 

गुमला-जल जमाव से आम लोग है परेशान,नगर परिषद के दावे की पोल खुल गयी,जल जमाव से लोगो को आने जाने में दिक्कत हो रही है।

 

गुमला-कई इलाकों में जल जमाव से बीमारी फैलने की संभावना को लेकर लोग काफी भयभीत है।

 

गुमला-जिला के कई इलाकों में लोगो ने प्रशासन से चापाकलों को सही करवाने की मांग की है।

 

गुमला-बारिस के कारण नदियों के बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रशासन ने आम लोगो से नदियों के समीप ना जाने की अपील की।

 

गुमला-सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर ने बारिस के दिनों में गर्म पानी पीने की अपील की।

 

गुमला-मौसम में हुए परिवर्तन से काफी संख्या में बच्चे हो रहे है बीमार,लोगो से सावधान रहने की अपील।

 

गुमला-सदर अस्पताल में कम बेड होने के कारण लोगो को बरामदा में रखा जा रहा है।

 

गुमला-मौसम में हुए परिवर्तन के बाद मौसम सुहाना होने से स्कूलों के समय मे हुआ परिवर्तन।

 

गुमला-शहर में हल्की बारिश के बाद बिजली बाधित होने से आम लोग काफी परेशान है।

 

गुमला-सदर अस्पताल के आसपास गंदगी होने से लोगो ने कई सवाल खड़े किए है।

 

गुमला-जिला में बालू का अबैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है,प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप भी लग रहा है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *